कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद में शान से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, वार्डन सपना दीवान ने किया ध्वजारोहण, बच्चों ने लिया लजीज व्यंजनों का स्वाद
कटनी। आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ को कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लिमनाबाद में पूरे शान से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रावास वार्डन सपना दीवान ने ध्वजारोहण किया एवं कार्यक्रम समापन उपरांत आयोजित भोज में बच्चों ने लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।
स्वतंत्रता दिवस के महापर्व को देखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद में व्यापक तौर पर तैयारी की गई थी। पूरे छात्रावास की विशेष तौर पर साफ सफाई रंग रोगन के अलावा आकर्षक साज सज्जा की गई थी प्रातः निर्धारित समय पर छात्रावास वार्डन सपना दीवान ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान सहायक वार्डन सविता अग्रवाल के साथ छात्रावास की समस्त छात्राएं एवं स्थानीय जन मौजूद रहे। समारोह के दौरान छात्रावास की बालिकाओं के द्वारा देशभक्ति से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर दिलीप यादव के आदेश अनुसार छात्रावास में विशेष व्यंजन तैयार किए गए थे जिनका छात्रावास की बालिकाओं ने भरपूर आनंद उठाया।
