ग्राम जोबी कला में उत्साह पूर्वक मनाई गई जन्माष्टमी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के आतिथ्य में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता

ग्राम जोबी कला में उत्साह पूर्वक मनाई गई जन्माष्टमी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के आतिथ्य में हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता

कटनी। जन्माष्टमी पर्व के पावन अवसर पर कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम जेबीकला में स्थानीय ग्रामीणों एवं युवाओं के द्वारा दधिकांदो महोत्सव एवं मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में शिरकत लेने पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा का स्थानीय ग्रामीणों एवं युवाओं ने पुष्प वर्षा करते हुए गर्म जोशी से स्वागत किया। स्वागत श्रृंखला के उपरांत प्रतिभावान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक का विश्वकर्मा के द्वारा ₹1100 नगद इनाम प्रदान किए गए। इसके साथ ही कार्यक्रम का आयोजन करने वाली समिति का उत्साह वर्धन करते हुए मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने उन्होंने 5100 रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया।
बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण जनों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के विषय में बताया। ग्राम जोबी कला निवासी बालक शिवराज सिंह का जिले की क्रिकेट टीम में चयन होने एवं एक बालिका का राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गांव में मौजूद समस्याओं का जिक्र भी उनके सामने किया, जिसका निवारण करने का आश्वासन भी मुख्य अतिथि श्री विश्वकर्मा ने उन्हें दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जन एवं युवा मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जिस्मफरोशी और संरक्षण🌟 तीस हजारी रहनुमा ने दी देहव्यापार को छूट, स्पा सेंटरों से तय हुई महीनाबंदी, ईमानदार एसपी की साख पर लगाया जा रहा बट्टा, दूसरे जिले का वर्दी धारी जिले के रहनुमा का एजेंट