विभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से रूबरू हुए नवागत एसपी, कानून व्यवस्था मुस्तैद रखने दिए निर्देश

विभाग के अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से रूबरू हुए नवागत एसपी, कानून व्यवस्था मुस्तैद रखने दिए निर्देश

Oplus_131072

कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने आज जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारियों की परिचयात्मक बैठक ली। बैठक में जिले के पुलिस प्रशासन के कामकाज, दिशा-निर्देशों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। उक्त बैठक पुलिस प्रशासन के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने और समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई थी। बैठक में थाना प्रभारियों को जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कयास लगाए जा रहे है की इस बैठक से जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली में सुधार और अधिक प्रभावी कानून व्यवस्था स्थापित करने में मदद मिलेगी।

Recent Post