निरीक्षक अखिलेश दहिया ने संभाली बहोरीबंद थाने की कमान, होने वाले दंगल की व्यवस्थाओं को लेकर शेषनाग मंदिर का किया भ्रमण
कटनी। विगत दिवस पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा किए गए बदलाव के बाद बहोरीबंद थाने की कमान कार्यवाहक निरीक्षक अखिलेश दहिया ने संभाल ली। थाने का पदभार संभालने के बाद थाना प्रभारी श्री दहिया ने सबसे पहले थाने के स्टाफ से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों के विषय में जानकारी ली एवं थाने में दर्ज अपराधों का अध्ययन किया।
थाने की कमान संभालने के साथ ही क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं कल 28 अगस्त को ग्राम कुआं स्थित शेषनाथ मंदिर में होने वाले दंगल के भव्य आयोजन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए नवागत थाना प्रभारी श्री दहिया ने आयोजन स्थल का जायजा लिया एवं वहां पर सुरक्षा के इंतजामों को चेक करते हुए आयोजकों से चर्चा की। आयोजकों को भरोसा दिलाते हुए थाना प्रभारी श्री दहिया ने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस के द्वारा सुरक्षा के हर मापदंड का ख्याल रखा जाएगा।








