प्रयागराज से लौटकर घर जा रहे श्रद्धालू को सड़क पार करते समय इनोवा ने उड़ाया, स्लिमनाबाद के पास एनएच पर सुबह हुई घटना

कटनी। महाकुंभ स्नान करने के बाद प्रयागराज से अपने घर तेलंगाना हैदराबाद वापस जा रहे एक 65 वर्षीय श्रद्धालु को आज सुबह स्लीमनाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैदल सड़क पार करते समय तेज रफ्तार इनोवा कार ने टक्कर मार कर उड़ा दिया। इनोवा की टक्कर लगने से श्रद्धालु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि तेलंगाना हैदराबाद निवासी 65 वर्षीय पद्मनाभम पिता कृष्णमूर्ति अपने अन्य साथियों के साथ बस से प्रयागराज गया था। सुबह लगभग 9:15 बजे जब वह अपने साथियों के साथ बस द्वारा प्रयागराज से वापस लौट रहा था, इसी दौरान स्लीमनाबाद के समीप विश्राम करने के लिए उनकी बस जैन पैट्रोल पंप के पास रूकी थी। बस से उतरने के बाद जब वह सड़क पार करने का प्रयास कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से जा रही इनोवा कार क्रमांक एमएच 27 एसी 1080 ने उसे सीधी टक्कर मार कर उड़ा दिया। हादसे में पद्मनाभन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इनोवा कार को जप्त करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।