दो माह में गुम हुए मोबाइलों को कटनी सायबर सेल ने किया बरामद, मालिकों को लौटाए गए सवा 6 लाख के 61 गुम मोबाइल
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देश पर, सायबर सेल कटनी ने विगत 2 माह में सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के 61 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख 25 हजार रुपए की है।
आप को बता दें की वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेलउनि. रूपेन्द्र सिंह राजपूत और उनकी टीम ने गुम मोबाइल से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की। मोबाइल मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रेस कर मूल मालिकों को सुपुर्द किए गए। मोबाइल मिलने पर सभी मालिकों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। साइबर टीम के द्वारा सैमसंग, वनप्लस, ओप्पो, वीवो, पोको, टेक्नो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, इनफिनिक्स, लावा आदि मोबाइल बरामद किए गए।
उक्त कार्रवाई में उनि. रूपेन्द्र सिंह राजपूत, प्र.आर. प्रशांत विश्वकर्मा, आर. शुभम गौतम, आर. अजय शंकर, आर. अमित श्रीपाल, आर. चंदन प्रजापति, आर. सतेन्द्र सिंह एवं संबंधित थानों के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। आप को बता दें की सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल पर चोरी या गुम मोबाइल की शिकायत ऑनलाइन दर्ज की जा सकती है। मोबाइल ब्लॉक करने से उसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।
