पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल विरुहली में शान से फहराया तिरंगा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया ध्वजारोहण, बच्चों के साथ लिया रुचिकर भोजन का आनंद

पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल विरुहली में शान से फहराया तिरंगा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया ध्वजारोहण, बच्चों के साथ लिया रुचिकर भोजन का आनंद

कटनी। स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर कटनी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम विरुहली स्थित पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल विरुहली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा मौजूद रहे। देशभक्ति से ओतप्रोत उत्साहित बच्चों के बीच मौजूद जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किया। रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहक परिस्थितियों के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बच्चों के साथ रुचिकर भोजन का आनंद भी उठाया।
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उन्होंने प्राथमिक शाला भवन के जीर्णोद्धार एवं हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल कराने के लिए सतत प्रयास करने का आश्वासन भी दिया। अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रदान की गई। कार्यक्रम समापन उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बच्चों के साथ रुचिकर भोजन किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक एवं बड़ी संख्या में बच्चों के अलावा उनके अभिभावक और ग्रामीण जन मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟मिला सम्मान🌟 शानदार कार्यशैली से बनाई अलग पहचान, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्लीमनाबाद एसडीओपी सहित 4 थाना प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी सहित 11 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित, पहली बार ग्रामीण क्षेत्र की महिला अधिकारी ने बढ़ाया मान

🌟अनोखा जन्मदिन🌟 वार्ड वासियों की सेवा में समर्पित किया अपना जन्मदिन, बधाइयां लेने के बजाय वार्ड के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, गुरुजनों का किया सम्मान, पार्षद मौसूफ बिट्टू ने पेश की मिशाल