नए वर्ष पर अगर शराब पीकर उत्पात मचाया तो खैर नहीं, एनकेजे पुलिस का सख्त रवैया, सड़क पर कड़ा पहरा, ढाबे होटलों की जांच…
कटनी। नए वर्ष का आगाज होने वाला है, नए वर्ष का उत्सव मनाने के लिए हर वर्ग अपने अपने तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। इस दौरान उपद्रव मचाने, अपराध घटित होने की संभावना भी बनी रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एनकेजे पुलिस ने अभी से सख्त रुख अपना लिया है। मुख्य बाजार एवं चौराहा में विशेष चेक पॉइंट लगाने के साथ-साथ होटल और ढाबों की भी टोह ली जा रही है।
जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया की नए साल के दौरान अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा विशेष निर्देश प्रदान किए गए है। दिए गए निर्देशों के अनुसार लगातार सक्रियता बरती जा रही है।
लगाए चेक प्वाइंट
थाना क्षेत्र के खिरहनी चौराहा, बाबा घाट में सड़क पर चेक प्वाइंट लगाए गए हैं। प्वाइंटों में स्टाफ द्वारा आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच करते हुए वाहन चालकों की ब्रीद एनालाइजर के जरिए चेकिंग की जा रही है। इस दौरान कार्यवाही करते हुए नशे में वाहन चलाने वाले आधा दर्जन से भी अधिक वाहन चालकों पर धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
होटल ढाबों की जांच
होटल और ढाबों में नए वर्ष पर शराब खोरी की संभावनाओं को देखते हुए थाना क्षेत्र के होटलों और ढाबों की जांच करने के साथ ही संचालकों को हिदायत भी दी जा रही है।








