जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा रैली, उत्साह पूर्वक किया गया आयोजन

जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा रैली, उत्साह पूर्वक किया गया आयोजन

कटनी। आज “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर नगर निगम, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से तिरंगा यात्रा का सफल आयोजन किया गया।
आयोजनों की कड़ी में चौकी निवार क्षेत्र में विधायक संदीप जायसवाल, जनप्रतिनिधि, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवार एवं प्राथमिक विद्यालय निवार के छात्र-छात्राएं, विभिन्न गांवों के सरपंच-सचिव सहित लगभग 600 लोग शामिल हुए। थाना बाकल में दिनांक 13 अगस्त 25 को तिरंगा यात्रा रैली आयोजित हुई, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। थाना विजयरघवगढ़ में तिरंगा रैली का आयोजन कर देशभक्ति के गीतों और नारों से माहौल गुंजायमान किया गया। थाना उमरिया पान परिसर से तिरंगा यात्रा प्रारंभ कर कस्बा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।चौकी बिलहरी में पुलिस, जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच -सचिव सहित लगभग 500 लोगों ने सहभागिता की और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में एकजुट होकर तिरंगा यात्रा निकाली। इन आयोजनों में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों एवं विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post