हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के तहत स्लिमनाबाद थाने से निकली भव्य तिरंगा रैली, थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के तहत स्लिमनाबाद थाने से निकली भव्य तिरंगा रैली, थाना प्रभारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

कटनी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छ‍ता के संग’ अभियान को जोड़ते हुए स्लिमाबाद पुलिस ने आज मंगलवार को थाना परिसर से देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली। जिसे थाना प्रभारी स्लिमाबाद अखिलेश दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर थाने के स्टाफ के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय युवा और गणमान्य जन भी मौजूद रहे।
शासन की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लिमाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्लिमाबाद पुलिस द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा थाना परिसर से प्रारंभ होकर थाना क्षेत्र के बाजार एवं बस्ती में पहुंची। रैली का नजारा पूरी तरह देशभक्ति और उत्साह से भरा हुआ था। सभी प्रतिभागी अपने-अपने दोपहिया वाहनों पर सवार थे। इस दौरान हाथों में लहराते तिरंगे झंडे और चेहरों पर देश के प्रति गर्व की झलक देखने को मिली।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post