जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक कटनी ने देखी फाइनल परेड रिहर्सल, मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण

जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक कटनी ने देखी फाइनल परेड रिहर्सल, मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण

कटनी। आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इस उपलक्ष्य में बीते कई दिनों से परेड रिहर्सल निरंतर जारी थी। आज फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ, जिसमें जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने भाग लिया।
परेड का निरीक्षण एवं मुख्य कार्यक्रम
रिहर्सल की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय सलामी के साथ हुई। जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात अलग-अलग प्लाटून का अवलोकन किया। परेड में हर्ष फायरिंग भी हुई, जिससे वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। पुलिस बैंड प्लाटून का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
इस तरह की गई तैयारी
पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मल्टी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें भोपाल परेड ग्राउंड से होने वाले लाइव प्रसारण को प्रदर्शित किया जाएगा। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने वाद्ययंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल प्रस्तुत की।
पुलिस अधीक्षक ने परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं बल को साफ गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड एवं हर्ष फायरिंग के संबंध में निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ एवं पुलिस अधीक्षक ने परिसर का भौतिक निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
15 अगस्त मुख्य समारोह के परेड में परेड कमांडर डीएसपी (पी) सुश्री शिवा पाठक, सेकंड-इन-कमांड सुबेदार अंजू लकड़ा रहेंगी। इसमें जिला पुलिस बल कटनी, विशेष सशस्त्र बल ए कंपनी 29वीं बटालियन दतिया, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, महिला शौर्य दल, स्काउट सहित विभिन्न प्लाटून शामिल होंगे। इस दौरान अपर कलेक्टर कटनी श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, डीएसपी उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संध्या राजपूत सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post