बालिका के साथ मारपीट करते हुए किया गंदा काम, बरही थाना क्षेत्र की घटना, दुष्कृत्य के मामलें में आरोपी को चंद घण्टे के अंदर बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_16777216

बालिका के साथ मारपीट करते हुए किया गंदा काम, बरही थाना क्षेत्र की घटना, दुष्कृत्य के मामलें में आरोपी को चंद घण्टे के अंदर बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया, अनुविभागीय अधिकारी वीरेन्द्र सिंह धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के द्वारा एक बालिका के साथ गंदा काम करने वाले दुष्कर्म के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया है।
बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बरही थाना क्षेत्र के ग्राम डीघी में गत 19 अगस्त की रात्रि में एक बालिका के गुम होने की रिपोर्ट उसकी मां व्दारा थाना बरही में की गई थी। मामलें को गंभीरता से लेते हुये गुमन इंसान कर सरगर्मी से बालिका की तलाश के दौरान विगत 20 अगस्त को उसकी दस्तयाबी की गई। बालिका के कथन महिला थाना कटनी से कराया गया। जिस पर महिला थाना कटनी में धारा 296, 64(1), 115(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। बरही थाने में असल अपराध कायम कर मामलें की गंभीरता को देखते हुये आरोपी अंशुल पटेल पिता मनसुख पटेल उम्र 24 साल निवासी ग्राम डीघी की धडपकड हेतु टीम गठित की गई। आरोपी को चंद घण्टें के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। एक वयस्क बालिका के साथ मारपीट गाली गुप्तार कर उसके साथ गंदा काम करने के आरोपी अंशुल पटेल पिता मनसुख पटेल निवासी ग्राम डीघी की गिरफ्तारी में अहम भूमिका थाना बरही के उप निरी.विनोदकांत सिंह, सउनि.दिनेश गौतम, प्र.आर. अजय पाठक, आर. अवधेश प्रताप सिंह ने निभाई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post