भजनों पर झूमे भक्त, महाशिवरात्रि पर इंदिरा नगर महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य जनों ने लिया हिस्सा

भजनों पर झूमे भक्त, महाशिवरात्रि पर इंदिरा नगर महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य जनों ने लिया हिस्सा

Oplus_131072

कटनी। देवाधिदेव महादेव के विवाह उत्सव और सृष्टि की रचना के प्रारंभ दिवस महाशिवरात्रि पर पूरे जिले में भक्ति भाव से विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कही आम भंडारा तो कही भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। महाशिवरात्री के अवसर पर नगर के इंद्रा नगर में इंद्रा नगर महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भक्ती भजनों पर धर्म प्रेमी लोग देर रात तक झूमते रहे।

इंदिरा नगर महोत्सव के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा नगर मंत्री आरशिव सेन ने बताया की भगवान भोलेनाथ की उपासना के महापर्व शिवरात्रि के अवसर पर प्रथम बार इंदिरा नगर महोत्सव का आयोजन भव्यता पूर्ण किया गया। आयोजन की कड़ी में यहां पर आर्केस्ट्रा एवं भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ जिसमें अतिथि के तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मृदुल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में मौजूद धर्म प्रेमियों ने भोलेनाथ के विवाह का यह उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास भरे वातावरण में उत्साह से मनाया।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित