बड़वारा को नगर परिषद बनाने की मांग तेज, समाजसेवियों ने छेड़ा हस्ताक्षर अभियान
कटनी। जिले की महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत बड़वारा को नगर परिषद का दर्जा दिलाने के लिए क्षेत्र के समाजसेवियों और जागरूक नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है। ‘समाज सेवा विकास संस्था’ के बैनर तले रविवार को बड़वारा मुख्यालय में एक वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय निवासियों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लेते हुए अपनी सहमति दर्ज कराई और सरकार से जल्द से जल्द बड़वारा को नगर परिषद घोषित करने की मांग की।
संसाधनों से भरपूर, फिर भी उपेक्षित
हस्ताक्षर अभियान के दौरान समाजसेवी नंदिनी रजक ने क्षेत्र की उपेक्षा पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बड़वारा ग्राम पंचायत जनसंख्या, भौगोलिक क्षेत्रफल और राजस्व संग्रह के मामले में पूरी तरह सक्षम है। सरकार इस क्षेत्र से प्रतिवर्ष करोड़ों-अरबों रुपये का राजस्व प्राप्त करती है, लेकिन विकास के मामले में बड़वारा को आज भी पीछे छोड़ दिया गया है। इसे नगर परिषद का दर्जा मिलना यहां के नागरिकों का अधिकार है।
फायर ब्रिगेड की कमी: किसानों का बड़ा दर्द
अभियान में शामिल समाजसेवी मैना सिंह ने नगर परिषद बनने से होने वाले व्यावहारिक फायदों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बड़वारा मुख्यालय में दमकल फायर ब्रिगेड वाहन की अनुपलब्धता एक गंभीर समस्या है। वर्तमान में आगजनी की घटना होने पर 40 किलोमीटर दूर कटनी मुख्यालय से दमकल बुलानी पड़ती है। जब तक गाड़ी पहुंचती है, तब तक किसानों की फसलें और ग्रामीणों के घर जलकर राख हो जाते हैं। यदि बड़वारा नगर परिषद बनता है, तो यहां स्थायी रूप से दमकल वाहन की सुविधा होगी, जो क्षेत्र के किसानों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी।
संस्था के सदस्यों का मानना है कि नगर परिषद बनने से न केवल सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट में सुधार होगा, बल्कि व्यवस्थित बाजार, पक्की नालियां और बेहतर पेयजल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे का विकास होगा। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से नागरिकों ने एक सुर में कहा कि अब वे अपनी मांग को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा और वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए पत्रों पर हस्ताक्षर किए।








