हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने के सी एस कन्या शाला की छात्राओं ने उकेरी मनमोहक रंगोली

हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान देने के सी एस कन्या शाला की छात्राओं ने उकेरी मनमोहक रंगोली

Oplus_16777216

कटनी। 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नगर पालिक निगम कटनी द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विद्यालयों में अभियान अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगोली कंपटीशन, निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विद्यालय की छात्राओं द्वारा दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताने के साथ ही देश के वीर सपूतों के देश की आजादी के लिए किए गए त्याग एवं बलिदान की गाथाओं से अवगत कराया जा रहा है।
इसी क्रम में अभियान के तहत गुरुवार को के सी एस कन्या शाला की कक्षा ग्यारवीं की छात्राओं कुमारी महक सिंह, अनुराधा सेन, पूजा जाटव, दुर्गा, गायत्री, रिया, मानसी, अंजू, आराधना, मधु, गरिमा, पूनम, पलक, अंचल, मानसी, ने नगर निगम कार्यालय परिसर में मनमोहक देशभक्ति का संदेश प्रसारित करती रंगोली उकेरकर स्वच्छता का संदेश देने के साथ ही आमजनो को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अभिन्न हिस्सा बनाने के तथा अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟तिरंगे का अपमान🌟 समर्थक कह रहे वीडियो एडिटेड, कांग्रेस ने प्रकरण दर्ज करने सौंपा ज्ञापन, एसडीएम ने जारी किया नोटिस, खुद विधायक मान रहे चूक, कलेक्टर को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, सच्चा कौन झूठा कौन

🌟तिरंगे का अपमान🌟 स्वतंत्रता के महानायक राजा सरयू प्रसाद के पवित्र किले में हुआ तिरंगे का अपमान, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय पाठक ने फहराया किले में उल्टा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के बलिदान को शर्मसार कर देने वाली घटना, वीडियो वायरल