जनसुनवाई मे कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्यायें, निराकरण के दिए निर्देश, जनसुनवाई में आये 110 आवेदन

जनसुनवाई मे कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्यायें, निराकरण के दिए निर्देश, जनसुनवाई में आये 110 आवेदन

Oplus_131072

 

कटनी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार 10 दिसंबर को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समस्यायें बताई। कलेक्टर श्री यादव ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकाखंड और ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय – सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 110 आवेदन आये।

धोखाघड़ी के प्रकरण पर एल.डी.एम करें कार्यवाही

जनसुनवाई के दौरान ग्राम बम्हौरी तहसील बरही से पहुंची समूह की महिलाएं ज्योति दुबे, विमला बाई एवं अन्य नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वे सभी सात महिलाएं समूह से जुडीं है। सुमनलता तिवारी पति सुरेन्द्र तिवारी द्वारा हम महिलाओं के नाम से समूह से पैसा फाईनेंस कराकर बैंक के ए.टी.एम का प्रयोग कर धोखाधड़ी करते हुए पैसे का आहरण कर लेनें तथा पैसों की मांग करनें पर पैसे देने से भी मना करनें की बात पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री यादव नें लीड बैंक मैनेजर की और प्रकरण प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।

भू- अभिलेख में करें सुधार

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम खखरा तहसील बहोरीबंद निवासी संतोष पिता बाला प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी भूमि ग्राम खखरा में स्थित है जिसका खसरा नंबर 43/3 रकवा 0.89 हेक्टेयर है। जबकि अनावेदक का खसरा नंबर 36/1 , 37 रकवा 0.25 व 0.17 हेक्टेयर है। उक्त भूमि एक दूसरे से लगी हुई है। इन भूमियों के नक्शे की सीमा त्रुटिपूर्वक अंकित होनें से खसरा नंबर 43 की भूमि का नक्शा कम करके खसरा नंबर 36के नक्शे में त्रुटिपूर्वक शामिल कर दिया गये जानें तथा भू- अभिलेख में सुधार संबंधी समस्या पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री यादव नें एस.डी.एम बहोरीबंद को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

भू-अर्जन प्रकरण पर करें कार्यवाही

जनसुनवाई में बांण सागर योजना के तहत जमीन के भू- अर्जन का मुआवजा प्रदान करनें का आवेदन लेकर ग्राम कुटेश्वर से पहुंचे भीमसेन मिश्रा ने बताया कि ग्राम कुटेश्वर तहसील विजयराघवगढ़ की जमीन का मुआवजा प्रदान करनें हेतु प्रकरण वर्ष 2018 से तैयार है किंतु मुआवजे की राशि अभी तक प्रदान नहीं किये जानें संबंधी समस्या पर सुनवाई उपरांत भू- अर्जन शाखा को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम बम्हगवां निवसी आवेदक किम्पू भुमिया द्वारा सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा कर देनें के पश्चात भी किसान सम्मान निधि की राशि नही आनें की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव नें अधीक्षक भू- अभिलेख को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही के करनें के नर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी नें भी जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की तथा विभागीय अधिकारयों को प्रकरणों पर यथोचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।

जनसुनवाई मे कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्यायें, निराकरण के दिए निर्देश, जनसुनवाई में आये 110 आवेदन

कटनी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार 10 दिसंबर को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर समस्यायें बताई। कलेक्टर श्री यादव ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकाखंड और ग्राम पंचायत मुख्यालय में भी आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते सहित अन्य अधिकारियों ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय – सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 110 आवेदन आये।
धोखाघड़ी के प्रकरण पर एल.डी.एम करें कार्यवाही
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बम्हौरी तहसील बरही से पहुंची समूह की महिलाएं ज्योति दुबे, विमला बाई एवं अन्य नें कलेक्टर श्री यादव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वे सभी सात महिलाएं समूह से जुडीं है। सुमनलता तिवारी पति सुरेन्द्र तिवारी द्वारा हम महिलाओं के नाम से समूह से पैसा फाईनेंस कराकर बैंक के ए.टी.एम का प्रयोग कर धोखाधड़ी करते हुए पैसे का आहरण कर लेनें तथा पैसों की मांग करनें पर पैसे देने से भी मना करनें की बात पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री यादव नें लीड बैंक मैनेजर की और प्रकरण प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए।
भू- अभिलेख में करें सुधार
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम खखरा तहसील बहोरीबंद निवासी संतोष पिता बाला प्रसाद यादव ने बताया कि उनकी भूमि ग्राम खखरा में स्थित है जिसका खसरा नंबर 43/3 रकवा 0.89 हेक्टेयर है। जबकि अनावेदक का खसरा नंबर 36/1 , 37 रकवा 0.25 व 0.17 हेक्टेयर है। उक्त भूमि एक दूसरे से लगी हुई है। इन भूमियों के नक्शे की सीमा त्रुटिपूर्वक अंकित होनें से खसरा नंबर 43 की भूमि का नक्शा कम करके खसरा नंबर 36के नक्शे में त्रुटिपूर्वक शामिल कर दिया गये जानें तथा भू- अभिलेख में सुधार संबंधी समस्या पर सुनवाई करते हुए कलेक्टर श्री यादव नें एस.डी.एम बहोरीबंद को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
भू-अर्जन प्रकरण पर करें कार्यवाही
जनसुनवाई में बांण सागर योजना के तहत जमीन के भू- अर्जन का मुआवजा प्रदान करनें का आवेदन लेकर ग्राम कुटेश्वर से पहुंचे भीमसेन मिश्रा ने बताया कि ग्राम कुटेश्वर तहसील विजयराघवगढ़ की जमीन का मुआवजा प्रदान करनें हेतु प्रकरण वर्ष 2018 से तैयार है किंतु मुआवजे की राशि अभी तक प्रदान नहीं किये जानें संबंधी समस्या पर सुनवाई उपरांत भू- अर्जन शाखा को प्रकरण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम बम्हगवां निवसी आवेदक किम्पू भुमिया द्वारा सभी दस्तावेज ग्राम पंचायत में जमा कर देनें के पश्चात भी किसान सम्मान निधि की राशि नही आनें की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव नें अधीक्षक भू- अभिलेख को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही के करनें के नर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी नें भी जनसुनवाई में पहुंचे आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की तथा विभागीय अधिकारयों को प्रकरणों पर यथोचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की मौजूदगी रही।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित