प्रियदर्शनी बस स्टैंड में बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, मिठाई खिलाकर दी सभी को शुभकामनाएं
कटनी। स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह प्रियदर्शनी बस स्टैंड में बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बस आपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष शुभ प्रकाश मिश्र ने सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में बस ऑपरेटरों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे। ध्वजारोहण के उपरांत बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ने अपने संबोधन में वीर शहीदों को नमन करते हुए सभी को पावन दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण एवं स्वल्पाहार के साथ किया गया। हमेशा की तरह इस बार भी बस आपरेटर एसोसिएशन ने पूरे शानोशौकत के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
