भोले बाबा की हुई भव्य महाआरती, रीठी में हुआ आयोजन

भोले बाबा की हुई भव्य महाआरती, रीठी में हुआ आयोजन

Oplus_131072

कटनी, रीठी। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समूचा रीठी नगर हर-हर महादेव के गगनचुंबी जयकारों से गूंज उठा। शिवालयों में अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध, दही, जल, घी, फूल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, फल चढ़ाकर विधि-विधान से पूजन अर्चना कर कल्याण की कामना की। देखा गया कि ग्रामीण अंचलों में भी महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची रही है और शिवालयों में धार्मिक आयोजन होते रहे। रीठी में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित सुप्रसिद्ध नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भी रात्रि आठ बजे भोलेबाबा की बैंड-बाजे के साथ भक्तों द्वारा भव्य महाआरती की गई। मंदिर प्रांगण में पंडित रामकेत शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना करा भगवान की दिव्य व भव्य महाआरती की गई। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार भी किया गया था। इस दौरान विपिन तिवारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल, एस आई चूड़ामणि पांडे, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, राशु कंदेले, राजेश रैकवार, विनीत गुप्ता, श्याम सुंदर चौदहा, अतुल गुप्ता, मनोज पाल, मोनू मरकाम, दीपक रैदास, रीतेश तिवारी, प्रहलाद बर्मन, कौशल पाल, संतोष रैकवार, रोहित गौतम, कृष्ण कांत शुक्ला, राजेश कंदेले, कल्लू आदिवासी, सुरेश रैकवार, ध्रुव दुबे, हेमंत सेन, आशु बर्मन, उर्जेश नामदेव सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों की उपस्थिति रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान