बड़वारा पुलिस ने नाबालिक बालिका को कटनी से किया दस्तयाब, बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

Oplus_16777216

बड़वारा पुलिस ने नाबालिक बालिका को कटनी से किया दस्तयाब, बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालक बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा भी नाबालिग बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय उमराव सिंह के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बड़वारा पुलिस के द्वारा एक नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बेटी को सुरक्षित वापस पाकर परिवार वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत 5 जुलाई को एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की उसकी लगभग 16 साल की बेटी बिना बताये कहीं चली गयी है। महिला ने शंका जाहिर करते हुए कहा की उसकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध धारा 137(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गत 7 सितंबर को अपहृता बालिका को चाका बायपास कटनी से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्रआर वीरेन्द्र कुमार, महिला आर नेहा सिंह, बृजलाल प्रजापति, की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार