हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के तहत कटनी शहर में निकाली गई भव्य तिरंगा रैली, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
कटनी। हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान को जोड़ते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त भागीदारी से एक विशेष पहल की शुरुआत की। इसे जन-जन का अभियान बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट से देशभक्ति से ओत-प्रोत भव्य तिरंगा बाइक रैली निकाली गई, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीएफओ गौरव शर्मा , जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया,एस डी एम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
तिरंगा बाइक रैली
तिरंगा बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर माधवनगर चौराहा, मिशन चौक से वापस सागर पुलिया होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची।रैली का नजारा पूरी तरह देशभक्ति और उत्साह से भरा हुआ था। सभी प्रतिभागी अपने-अपने दोपहिया वाहनों पर सवार थे। इस दौरान हाथों में लहराते तिरंगे झंडे और चेहरों पर देश के प्रति गर्व की झलक देखने को मिली।
लोगों से की गई अपील
कलेक्टर श्री यादव ने लोगों से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएं। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें। रैली के दौरान जगह-जगह नागरिकों ने तिरंगा बाइक रैली का स्वागत किया। इस रैली और अभियान का उद्देश्य सिर्फ तिरंगा फहराने का आह्वान करना नहीं था, बल्कि नागरिकों को यह संदेश देना था कि स्वच्छता और राष्ट्रभक्ति एक-दूसरे से गहराई से जुड़े हैं। वहीं, रैली के समापन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में सभी प्रतिभागियों और शासकीय कर्मियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली और अपने घरों व कार्यस्थल में तिरंगा लगाने का संकल्प लिया और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में गगन भेदी नारे लगाए। कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि इस पहल के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन होगा।इस बार हर घर तिरंगा थीम में स्वच्छता को जोड़ा गया है, जिससे जिले और शहर में बड़ा बदलाव होगा। इसके माध्यम से लोगों में जागरूकता भी आएगी। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर नागरिक तिरंगे को गर्व के साथ फहराए और अपने घर, गली-मोहल्ले व शहर को साफ रखें। इसके साथ ही तिरंगा फहराकर सेल्फी भी अवश्य अपलोड कीजिए।
सेल्फी प्वाइंट
तिरंगा बाईक रैली की वापसी के बाद विधायक मुड़वारा संदीप जयसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, जिला भाजपाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक और शासकीय तिलक कॉलेज के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पियूष अग्रवाल सहित अधिकारियों और प्रतिभागियों ने सेल्फी प्वाइंट में सेल्फी लिया।
