बरगवां में एलआईसी बिल्डिंग के पीछे हो रहा था अवैध उत्खनन, माधवनगर पुलिस ने पकड़ी जेसीबी और ट्रैक्टर, अग्रवाल द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरगवां स्थित एलआईसी बिल्डिंग के समीप लंबे समय से अवैध उत्खनन का खेल चल रहा है। यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों के बीच बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर मुरूम निकाल कर बेचने के खेल का खुलासा गत सोमवार की शाम उस समय हुआ जब कुछ मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए और उन्होंने अवैध खनन में लिप्त वाहनों को वहां देखा। अवैध उत्खनन की सूचना उन्होंने माधव नगर पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को जप्त करते हुए पंचनामा कार्यवाही कार्यवाही कर प्रकरण कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है की जिस जगह पर अवैध उत्खनन के उद्देश्य से खड़े जेसीबी एवं ट्रैक्टर को पकड़ा गया वहां पर किसी सुमित अग्रवाल नामक व्यक्ति का निर्माण कार्य चल रहा है।
जिम्मेदारों की मौन स्वीकृति?
बरगवां में वर्तमान समय में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहे हैं। यहां पर मुरूम की पहाड़ियों को काटकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाने का काम तेजी से जारी है। निर्माण कार्य के बीच निर्माण कर्ता लोगों के द्वारा मुरूम की पहाड़ियों को काटा जा रहा है और यहां से निकलने वाली मुरूम को बेचने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। शहर के बीचो-बीच चल रहे इस अवैध उत्खनन को रोकने के लिए आखिरकार जिम्मेदारों ने अभी तक कोई कदम क्यों नहीं उठाया यह बात समझ से परे है। इस पूरे मामले में एक बात यह भी सामने आती है कि जिन लोगों के द्वारा यहां पर निर्माण कराए जा रहे हैं उनकी पकड़ और रसूक के आगे जिम्मेदारों की बोलती बंद हो जाती है। शायद यही वजह है कि उन पर कभी कार्यवाही की आंच नहीं आती।
