बाकल पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले 10 अपराधियो का डोजियार तैयार कर थमाया रेड नोटिस, सख्त लहजे में दी हिदायत

बाकल पुलिस ने गुंडागर्दी करने वाले 10 अपराधियो का डोजियार तैयार कर थमाया रेड नोटिस, सख्त लहजे में दी हिदायत

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना क्षेत्रान्तर्गत सक्रिय अपराधियों का डोजियर संकलित कर तैयार किया गया है। क्षेत्र में सक्रिय बदमाश हरिशंकर लोधी पिता-वृंदावन लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी पटना, उपेंद्र सिंह पिता-स्व. साहब सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी झरौली थाना बहोरीबंद, बलराम लोधी पिता-सीताराम लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी सिंहुडी, अनिल चौहान पिता भागवत चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी साड़ा, शुभम बैरागी पिता नन्हेदास बैरागी उम्र 24 साल निवासी ग्राम चनपुरा एवं सोनू यादव पिता उत्तम यादव उम्र 18 साल निवासी ग्राम पिपरिया, सोनू झारिया पिता सोभाराम झारिया उम्र 21 साल निवासी नयेघरन फूडा, अनिल पिता बालस्वरूप लोधी उम्र 35 साल निवासी गाडा, दीपक सोनकर उर्फ सनि पिता उत्तम सोनकर उम्र 29 साल निवासी बाकल, जितेन्द्र सिंह उर्फ श्रीराम लोधी पिता शंकर लोधी उम्र 32 साल निवासी सिहुंडी थाना बाकल की आपराधिक गतिविधियों की जानकारी संकलित की गई तथा रेड नोटिस जारी कर उनके डोजियर तैयार किए गए। उक्त अपराधियों पर पंजीबद्ध अपराधों एवं अवैध गतिविधियों का संकलन किया गया है, ताकि थाना स्तर पर सतत् निगरानी रखी जा सके और अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हो सके। उक्त अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा भविष्य में समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु थाना बाकल पुलिस निरंतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगी। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. प्रतीक्षा सिंह चंदेल, उप.निरी. बी.एल. ठाकुर, सउनि बी.एम. चौधरी, प्रआर. जोगेन्द्र तिवारी, प्रआर. शिव सिंह, प्रआर. अवधेश मिश्रा, आर. कमलकांत यादव, आर. राजभान पटेल की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟अवैध खनन🌟 पुलिस की कृपा और राजनैतिक संरक्षण ने बुलंद किए माइनिंग माफिया के हौसले, फिर शुरू हुआ कुठला थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन का बड़ा खेल, लेटराइट, बॉक्साइट और मुरूम पर माफिया की नजर