प्रतिभा सम्मान योजना प्रतियोगिता में कटनी के सक्षम कोष्टा ने किया देश भर में कटनी का नाम रोशन, सक्षम की पेंटिंग को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रतिभा सम्मान योजना प्रतियोगिता में कटनी के सक्षम कोष्टा ने किया देश भर में कटनी का नाम रोशन, सक्षम की पेंटिंग को मिला प्रथम पुरस्कार

​कटनी। कटनी शहर के व्हाट्सले इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्र सक्षम कोष्टा ने ‘प्रतिभा सम्मान योजना’ के तहत आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर कटनी जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है। सक्षम ने देशभर से चयनित 100 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। ​सक्षम की यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्होंने भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर एक सुंदर पेंटिंग बनाई थी, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों से छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन सक्षम की कला ने उन्हें पहला स्थान दिलाया। ​सोमवार को कटनी के जिला पंचायत कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने सक्षम को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक जायसवाल ने सक्षम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी और अन्य बच्चों को भी उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
​अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए सक्षम ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें पेंटिंग करने से कभी नहीं रोका, बल्कि हमेशा उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, “जब मैंने पेंटिंग शुरू की तो मेरे माता-पिता ने मुझे रोका नहीं, बल्कि मेरा साथ दिया। उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि पेंटिंग में कोई भविष्य नहीं है, पढ़ाई पर ध्यान दो। शायद यही वजह है कि आज मुझे यह सफलता मिली है।” सक्षम ने अपने गुरुजनों का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟अवैध खनन🌟 पुलिस की कृपा और राजनैतिक संरक्षण ने बुलंद किए माइनिंग माफिया के हौसले, फिर शुरू हुआ कुठला थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन का बड़ा खेल, लेटराइट, बॉक्साइट और मुरूम पर माफिया की नजर