आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ, 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम

आवारा श्वानों की समस्या के निराकरण हेतु नगर निगम की एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट प्रारंभ, 4 आवारा श्वानों को भेजा गया एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम

कटनी। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आवारा श्वानों की प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा विगत 5 जून को अमकुही स्थित जल शोधन संयंत्र प्लांट के एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के परिसर का निरीक्षण कर शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करानें के निर्देश दिए थे।
ऑपरेशन हेतु 4 श्वान भेजे गए बर्थ कंट्रोल रूम
निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए सोमवार से आवारा श्वानों को डॉग केचर नेट के माध्यम से सुरक्षित पकड़ने हेतु माधव नगर के एडीएम लाइन एवं शांति नगर में अभियान चलाया गया। जिसके तहत अब तक 4 आवारा श्वानों को वाहन पिंजरा के माध्यम से एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम में भेजा जा चुका है।
आवारा श्वानों की समस्या से मिलेगा छुटकारा : आयुक्त
आयुक्त नीलेश दुबे ने एनिमल बर्थ कंट्रोल रूम के संबंध में बताया कि इस कंट्रोल रूम में जनसंख्या नियंत्रण हेतु लाए जाने वाले श्वानों के अतिरिक्त आक्रमक किस्म के श्वानों को भी लाया जायेगा तथा उपचार पश्चात पुनः छोड़ दिया जायेगा। इससे आवारा श्वानों की समस्या के संबंध में काफी हद तक छुटकारा मिलेगा।
पालतू श्वानों को बांधकर रखने की अपील
स्वास्थ्य अधिकारी श्री सोनी ने नगर के श्वान पलकों को जानकारी देते हुए बताया कि नगर में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अपने पालतू श्वानों को निर्धारित स्थल पर बांधकर रखने की अपील श्वान पलकों से की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post