गिरिराज किशोर पोद्दार ने लिया भाजपा के 11 हजार झंडे वितरित करने का संकल्प
कटनी। 15 अगस्त को भाजपा के पितृ पुरुष कुशभाऊ ठाकरे की जयंती और 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ अनुभवी विधायक गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार के निवास स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम दिवस पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं कटनी के प्रथम नगर निगम अध्यक्ष दुर्गा दास बनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं, अटल जी की पुण्यतिथि पर आयोजित काव्य संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली में सेवाएं दे रहे प्रसिद्ध दर्द चिकित्सक डाॅ. राजकुमार सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार ने भाजपा के ग्यारह हजार झंडे वितरित करने का संकल्प भी लिया। दोनों दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिराज किशोर (राजू) पोद्दार ने की एवं कार्यक्रम का का सफल संचालन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अर्पित पोद्दार ने किया। कार्यक्रम संयोजन पूर्व पार्षद बच्चू निषाद, भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप गौतम, अखिलेश दुबे और अनिल मिश्रा आदि ने किया।
