कुठला थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक, थाना प्रभारी ने व्यवस्थाओं पर की चर्चा, शांतिपूर्ण पर्व मनाने की अपील
कटनी। आगामी पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज कुठला थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं को आमंत्रित किया गया था। पर्व की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए थाना प्रभारी ने पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने एवं उत्साह पूर्वक पर्व मनाने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में आज कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के द्वारा थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद धर्म गुरुओं एवं गणमान्य जनों से चर्चा करते हुए उन्होंने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी एवं ईद उल मिलादुन्नबी पर्व की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने समिति के पदाधिकारी से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान धार्मिक उन्माद या फिर धर्म के नाम पर उत्पात मचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।
