आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों में शांती और सुरक्षा बनाए रखने हुआ मंथन, पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासन एवं पुलिस ने की संयुक्त बैठक

आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों में शांती और सुरक्षा बनाए रखने हुआ मंथन, पुलिस कंट्रोल रूम में प्रशासन एवं पुलिस ने की संयुक्त बैठक

कटनी। कटनी जिले में आगामी त्यौहारों एवं आयोजनों को शांतिपूर्ण, सफल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज 13 अगस्त 2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर दिलीप यादव एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में त्यौहारों से जुड़े आयोजकगण, गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री यादव ने सभी से शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कार्यक्रम से पूर्व नियमानुसार अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। जुलूस मार्ग, समय-सीमा, ध्वनि नियंत्रण, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने आयोजकों से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए कहा कि प्रशासन सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है, परंतु आयोजकों और नागरिकों का सहयोग भी उतना ही आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, निगमायुक्त नीलेश दुबे सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟तिरंगे का अपमान🌟 स्वतंत्रता के महानायक राजा सरयू प्रसाद के पवित्र किले में हुआ तिरंगे का अपमान, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय पाठक ने फहराया किले में उल्टा तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के बलिदान को शर्मसार कर देने वाली घटना, वीडियो वायरल

🌟मिला सम्मान🌟 शानदार कार्यशैली से बनाई अलग पहचान, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में स्लीमनाबाद एसडीओपी सहित 4 थाना प्रभारी, साइबर सेल प्रभारी सहित 11 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सम्मानित, पहली बार ग्रामीण क्षेत्र की महिला अधिकारी ने बढ़ाया मान

🌟अनोखा जन्मदिन🌟 वार्ड वासियों की सेवा में समर्पित किया अपना जन्मदिन, बधाइयां लेने के बजाय वार्ड के मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, गुरुजनों का किया सम्मान, पार्षद मौसूफ बिट्टू ने पेश की मिशाल