लंबे समय से दो महिलाएं थी लापता, उमरिया पान पुलिस ने तलाश करके सकुशल पहुंचाया परिवार के पास

लंबे समय से दो महिलाएं थी लापता, उमरिया पान पुलिस ने तलाश करके सकुशल पहुंचाया परिवार के पास

Oplus_131072

कटनी। थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव की महिलाओं के अचानक लापता हो जाने के बाद परिवार वाले उनकी तलाश में यहां वहां भटकते रहे। पुलिस ने भी काफी प्रयास किया लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था। लगातार प्रयास के बीच आज उमरिया पान पुलिस को सफलता मिली और दोनों ही लापता महिलाओं को सुरक्षित तलाश कर उनके परिवार वालों के सुपुर्द किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, स्लिमनाबाद एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में उमरियापान पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लंबे समय से लापता दो महिलाओं की तलाश में उमरिया पान पुलिस को सफलता मिली। लंबे समय से इन महिलाओं की तलाश की जा रही थी। दोनों ही महिलाओं को सुरक्षित वापस लाया गया और विधिवत कार्यवाही करने के उपरांत उन्हें परिवार वालों के पास पहुंचा दिया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गहराता संकट🌟 विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक की खदानों में अवैध उत्खनन की होगी जांच, अवर सचिव मप्र शासन खनिज साधन विभाग ने गठित किया जांच दल, खुल सकती है प्रदेश के सबसे बड़े घोटाले की परतें