अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों ने महापौर सहित महिला जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों ने महापौर सहित महिला जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ

Oplus_131072

कटनी। आज पूरी दुनिया में 8 मार्च के दिन को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य महिलाओं के प्रति समाज में सम्मान की भावना पैदा करना और उन्हें समान अधिकार दिलाना है। इस खास अवसर पर आज नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, एमआईसी सदस्यों, पार्षद व अन्य जनों द्वारा महापौर प्रीति संजीव सूरी सहित निगम महिला अधिकारी कर्मचारियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक परंपरा या औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज की उन्नति और विकास की सबसे अहम बुनियाद है।महिलाओं की ताकत और सम्मान के प्रतीक के रूप में हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को 8 मार्च को पूरी दुनिया में मनाते है, यह दिन महिलाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और उनके सशक्तिकरण के प्रति जागरुकता फैलाने वाले दिन का प्रतीक है।

Recent Post

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण

नियमों की अवहेलना करने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार निरस्‍त, उर्वरक विक्रेताओं को एक माह के अंदर खाद स्‍कंधों का विक्रय करने के दिए गये निर्देश, एक माह के बाद बचे उर्वरकों को किया जाएगा राजसात

🌟भ्रष्टाचार🌟 सचिव मैडम छुट्टी पर, फिर भी फर्जी बिल लगाकर कर दिया लाखों का भुगतान, ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द सचिव पर लगे गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की लिखित शिकायत