????तैयारी जोरों पर???? डीआईजी के निरीक्षण को लेकर मची खलबली, थानों की साजसज्जा सहित दस्तावेजों को दुरुस्त करने में जुटे समस्त थानों के स्टाफ, कुठला थाने में थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ कैप्स की सफाई में जुटा

????तैयारी जोरों पर????

डीआईजी के निरीक्षण को लेकर मची खलबली, थानों की साजसज्जा सहित दस्तावेजों को दुरुस्त करने में जुटे समस्त थानों के स्टाफ, कुठला थाने में थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ कैप्स की सफाई में जुटा

Oplus_131072

कटनी। कटनी जिले के थानों का वार्षिक निरीक्षण करने आ रहे डीआईजी टीके विद्यार्थी के आगमन को लेकर जिला पुलिस बल में खलबली मची हुई है। डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन पर थानों में रिकॉर्ड संधारण सहित अपराध निकाल और थानों को साफ सुथरा एवं चकाचक बनाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में विशेष तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में आज सुबह से ही कुठला थाने में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित थाने का पूरा स्टाफ हाथ में झाड़ू और फावड़ा लिए परिसर की साफ सफाई और रंगाई पुताई के काम में जुटा रहा। कुछ ऐसा ही हाल माधव नगर थाने में भी देखने को मिला। माधव नगर थाने में भी डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन को देखते हुए पूरे थाने को साफ सुथरा बनाते हुए थाने की बिल्डिंग में रंग रोगन कराया जा रहा है।

सोमवार को हो सकता है निरीक्षण

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीआईजी श्री विद्यार्थी का वार्षिक निरीक्षण कटनी के थानों में सोमवार और मंगलवार को होना संभावित है। लगभग सभी थानों में डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वार्षिक निरीक्षण पर कटनी पहुंचने के बाद डीआईजी श्री विद्यार्थी स्वयं तय करेंगे कि वे किस थाने का निरीक्षण करें और किस थाने का नहीं। यही वजह है कि लगभग सारे थानों में निरीक्षक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अब देखना यह है कि थानों का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी श्री विद्यार्थी किस थाने और थाना प्रभारी के कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हैं और किसके ऊपर नाराजगी जताते हैं।

????तैयारी जोरों पर????
डीआईजी के निरीक्षण को लेकर मची खलबली, थानों की साजसज्जा सहित दस्तावेजों को दुरुस्त करने में जुटे समस्त थानों के स्टाफ, कुठला थाने में थाना प्रभारी सहित पूरा स्टाफ कैप्स की सफाई में जुटा

कटनी। कटनी जिले के थानों का वार्षिक निरीक्षण करने आ रहे डीआईजी टीके विद्यार्थी के आगमन को लेकर जिला पुलिस बल में खलबली मची हुई है। डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन पर थानों में रिकॉर्ड संधारण सहित अपराध निकाल और थानों को साफ सुथरा एवं चकाचक बनाने के लिए जिले के प्रत्येक थाने में विशेष तैयारी चल रही हैं। इसी क्रम में आज सुबह से ही कुठला थाने में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित थाने का पूरा स्टाफ हाथ में झाड़ू और फावड़ा लिए परिसर की साफ सफाई और रंगाई पुताई के काम में जुटा रहा। कुछ ऐसा ही हाल माधव नगर थाने में भी देखने को मिला। माधव नगर थाने में भी डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन को देखते हुए पूरे थाने को साफ सुथरा बनाते हुए थाने की बिल्डिंग में रंग रोगन कराया जा रहा है।
सोमवार को हो सकता है निरीक्षण
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीआईजी श्री विद्यार्थी का वार्षिक निरीक्षण कटनी के थानों में सोमवार और मंगलवार को होना संभावित है। लगभग सभी थानों में डीआईजी श्री विद्यार्थी के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वार्षिक निरीक्षण पर कटनी पहुंचने के बाद डीआईजी श्री विद्यार्थी स्वयं तय करेंगे कि वे किस थाने का निरीक्षण करें और किस थाने का नहीं। यही वजह है कि लगभग सारे थानों में निरीक्षक को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। अब देखना यह है कि थानों का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी श्री विद्यार्थी किस थाने और थाना प्रभारी के कार्यों को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हैं और किसके ऊपर नाराजगी जताते हैं।

Recent Post