एसपी सहित 223 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रात भर करते रहे गस्त, 129 वारंटियों को किया गिरफ्तार, 148 गुंडे बदमाशों और आदतन अपराधियों की गई चेकिंग

एसपी सहित 223 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रात भर करते रहे गस्त, 129 वारंटियों को किया गिरफ्तार, 148 गुंडे बदमाशों और आदतन अपराधियों की गई चेकिंग

Oplus_131072

कटनी। पुलिस महानिदेशक भोपाल द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में कटनी पुलिस ने गत रात्री कॉम्बिंग गस्त चलाकर 129 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 148 गुंडे बदमाश और आदतन अपराधियों समेत संपत्ति संबंधी अपराधियों की भी चैकिंग की गई।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन स्वयं देर रात कांबिंग गस्त भ्रमण पर निकले। उन्होंने शहरी थाना, चौकी प्रभारी एवं कांबिंग गस्त में रवाना होने वाले बल को स्वयं ब्रीफ कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कटनी पुलिस की कांबिंग गस्त में 129 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पूरे जिले में राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारियों ने दल-बल के साथ कांबिंग गश्त की। तत्समय डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी शहर के समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी ने अपने बल के साथ मौजूद रहकर कांबिंग गस्त की। कांबिंग गश्त में शामिल 223 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के  92 वारंटी गिरफ्तार किए गए। साथ ही अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 37 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए। पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल  81 गुंडा चेक किए गए। कटनी पुलिस द्वारा अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 67 निगरानी बदमाश चेक किए गए।

जुआ अधिनियम के अंतर्गत 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई। 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अवैध रूप से हथियार रखने वाले 05 अपराधियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।।अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 83 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध किए। परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 12 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।।149 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। कटनी पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई व यातायात नियमों का पालन न करने पर 124 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। परिशांति कायम रखने हेतु 46 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।

5 आरोपियों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई

जिले के सभी थाना प्रभारियों ने रात 12 बजे से अपने क्षेत्र में गश्त शुरू की। मध्य रात्रि में रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सार्वजनिक स्थान होटल, ढाबा, एटीएम चेक किए और आकारण घूम रहे व्यक्तियों से शख्ती से पूछताछ की व वाहनों को चेक किया गया। गश्त के दौरान पुलिस ने 148 से अधिक हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों की रात में चेकिंग की, साथ ही उन्हें आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला