प्रधानमंत्री शहरी आवास में बिजली-पानी की समस्या पर अनवरत अनशन जारी, महिलाओं-बच्चों ने भी दिया साथ
कटनी। प्रधानमंत्री शहरी आवास कॉलोनी प्रेम नगर, एनकेजे में बिजली और पानी की समस्या को लेकर गुरुवार से शुरू हुआ अनशन आज रविवार को भी जारी रहा। लगातार चार दिन से जारी इस आंदोलन में अब महिलाओं और बच्चों ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
गत दिवस रविवार अवकाश होने के कारण धरना स्थल पर हितग्राही परिवार की महिलाएं और बच्चे भी पहुंचे और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक बुनियादी सुविधाओं का स्थायी समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा। रहवासियों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मजबूर होकर उन्हें अब पूरे परिवार के साथ सड़क पर उतरना पड़ा है। मल्टी हितग्राही समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।
