बिना बताए दोस्तों के साथ निकल गया था 15 वर्षीय बालक, रोती बिलखती मां पहुंची थाने, 18 घंटे के अंदर माधव नगर पुलिस ने बालक को किया तलाश, लौटाई परिवार की खुशियां

Oplus_131072

बिना बताए दोस्तों के साथ निकल गया था 15 वर्षीय बालक, रोती बिलखती मां पहुंची थाने, 18 घंटे के अंदर माधव नगर पुलिस ने बालक को किया तलाश, लौटाई परिवार की खुशियां

Oplus_131072

कटनी। माधवनगर पुलिस ने एक   15 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को महज 18 घंटे के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के पास वापस पहुंचने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, डॉ संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक, ख्याती मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में हासिल हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी में नाबालिक बालक की तलाशी का अभियान चलाया और अंततः कटनी नगर से बालक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया गया।

आपको बता दें घटना कल 10 अप्रैल 25 के दोपहर 12 बजे की है। जब नाबालिक अपहृत बालक उम्र 15 साल निवासी माधवनगर का अपने माता व पिता के काम पर जाते ही घर में अपने छोटे भाई को खेलने जाने का कहकर अपने दोस्तो के साथ ट्रेन पकड़कर उज्जैन घूमने के लिए निकल गया और जब शाम तक नाबालिक घर वापस नही आया तो परेशान माँ थाने पहुंची। माधवनगर पुलिस ने धारा- 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर अपहृत बालक की निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी में लगातार तलाश कर रही थी।अंततः अपहृत को मुखबिर की सूचना पर कटनी नगर से सउनि बैजंती सिंह ने आरक्षक रणविजय यादव, सुभाष यादव, अनूप सिंह के साथ मिलकर दस्तयाब किया। जिसकी प्रारंभिक कार्यवाही बाद पुलिस ने अपहृत को उसकी माता को सुपुर्द कर दिया। बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। बालक के माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

इस कार्यवाही में वरिष्ट अधिकारीगण के निर्देशन मार्गदर्शन में निरीक्षक अभिषेक चौबे के कुशल नेतृत्व में सउनि बैजंती सिंह, आरक्षक रणविजय यादव, सुभाष यादव, अनूप सिंह, नंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं। माधवनगर पुलिस लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा किशोर बालक को अपने परिजन से मिलाया गया जिससे परिजन ने बालक के मिलने पर राहत की सांस ली और खुशी में झूम उठे।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी