अंधेरे में छुपा कर रखी थी ऑटो, पुलिस पहुंची तो किया भगाने का प्रयास, तलाशी में गांजे से भारी मिली बोरी, बड़वारा पुलिस ने गांजा सहित ऑटो को किया जप्त, आरोपी गिरफ्तार
कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश स्तर पर अवैध गांजा तस्करी हेतु विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध बड़वारा पुलिस के द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था। गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र का लगातार भ्रमण कराया जा रहा था। इसी दौरान 31 जुलाई 2025 को इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम जगतपुर उमरिया मदारी टोला में कृषि मंडी के पास एक ऑटो क्र. एमपी 54 आर 0795 अंधेले में छिपकर खड़ी दिखाई दी। ऑटो में दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होंने अपना नाम आशिक कोल पिता सुरेश कोल उम्र 19 साल, राजाराम पटेल पिता बसोरी लाल पटेल उम्र 29 साल दोनो निवासी दड़ौरी थाना बरही जिला कटनी का बताया। उक्त दोनो व्यक्तियों से ऑटो खड़ा करने का कारण पूंछा गया तो वे भागने का प्रयास करने लगें। ऑटो संदेहास्पद होने से ऑटो को सरसरी तौर पर चैक किया गया जो ऑटो में बीच वाली शीट एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा था। उक्त आरोपियों से कुल 5 किलो 200 ग्राम गांजा और ऑटो सहित कुल करीबन 3 लाख रुपये का माल जप्त किया गया। आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, उनि प्रदीप जाटव, सउनि रघुवीर सिंह, प्र.आर. बीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. रवि कोरी, आर. बृजलाल प्रजापति, आर. शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।
