बाइक खड़ी कर बस में सामान रखने गया और लौटा तो गोल हो गई बाइक, बस स्टेण्ड चौकी पुलिस ने चोरी गई बाइक को 24 घण्टे के अंदर किया बरामद

कटनी। कोतवाली थाने की बस स्टेण्ड चौकी पुलिस ने चोरी गई हीरो कम्पनी की डीलक्स मोटर साईकिल को घटना के 24 घंटे के अंदर ही बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल क्रमांक MP21 MG 2704 को 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया गया है।
गत दिवस इन्द्र कुमार यादव पिता गोविन्द यादव उम्र 30 वर्ष निवासी मूडपार थाना रीठी जिला कटनी ने कोतवाली थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई की गत 31 मई 25 को काम से अपने छोटे भाई सुग्रीव यादव की हीरो कम्पनी की डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक MP21 MG 2704 को लेकर कटनी आया था। राधिका होटल के सामने पेट्रोल पम्प के पास मो.सा. खडी कर सामान कन्हवारा भेजने रोड के किनारे खडी बस के पास चला गया। जब बस में सामान वापस रखवाकर वापस आया तो मो. सा. वहां नहीं थी। पुलिस ने शिकायत पर धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उप निरीक्षक योगेश मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर आसपास कैमरों एवं मुखबिर की सहायता से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटरसाईकिल की तलाश की गई। मुखबिर द्वारा फुटेज में चोरी गई मोटरसाईकिल ले जाने वाले व्यक्ति की पहचान कैलवारा खुर्द निवासी रामसहाय यादव उर्फ लल्ला यादव के संबंध में संदेह जाहिर करने पर कैलवारा खुर्द पहुंच कर संदेही रामसहाय यादव उर्फ लल्ला यादव पिता बुल्लू यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कैलवारा खुर्द थाना कोतवाली को अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ की गई। उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, प्र. आर. मनोज पटेल, प्र.आर. नीरज पाण्डेय, आर. अनमोल सिंह, आर. मनु त्रिपाठी, आर. सौरभ तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।