स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांव-गांव जली स्वच्छता की अलख, बड़वारा विधायक ने हनुमान मंदिर तालाब परिसर में किया श्रमदान, ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या में उठे हाथ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांव-गांव जली स्वच्छता की अलख, बड़वारा विधायक ने हनुमान मंदिर तालाब परिसर में किया श्रमदान, ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या में उठे हाथ

कटनी। गुरुवार को जिला प्रशासन और जिला पंचायत की सीईओ एवं सेवा पखवाड़ा अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर समस्त जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में सामूहिक भागीदारी से स्वच्छता के कार्य हुए। सुश्री परिहार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जनप्रतिनिधियों की अगुवाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए एक दिन,एक घंटा,एक साथ की मुहिम ने जन आंदोलन का रूप ले लिया। गांव गांव स्वच्छता की अलख जली। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बड़वारा के हनुमान मंदिर तालाब में स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में श्रमदान कर साफ सफाई की एवं स्वच्छता शपथ दिलाई। गांव-गांव के हजारों लोगों ने श्रमदान के लिए अपने हाथ आगे कर सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों, धार्मिक स्थानों, मंदिरों, तालाबों,घाटों और जल संरचनाओं के आसपास की साफ सफाई करके कीर्तिमान रचा। नागरिकों, ग्रामीण जनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों ने अभूतपूर्व उत्साह और ऊर्जा के साथ स्वच्छता अपनाने संवाद, स्वच्छता रैली, स्लोगन, सामूहिक शपथ के द्वारा जन जागरूकता फैलाई।

सीटीयू और ब्लैक स्पॉट
जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार की सतत निगरानी और निर्देशों के फलस्वरूप जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत जुहली, रीठी की ग्राम पंचायत देवरी कला और देवगांव के हनुमान मंदिर परिसर तालाब घाट एवं बड़वारा के हनुमान मंदिर तालाब, बहोरीबंद के रुपनाथ मंदिर, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायतों में सभी चिन्हित स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTU) की साफ सफाई की गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शासकीय भवनों, मंदिरों, पूजा पंडालों, सार्वजनिक स्थलों, तालाबों घाटों और अन्य जल संरचनाओं के इर्द- गिर्द सामूहिक भागीदारी से श्रमदान के द्वारा साफ सफाई की गई। धार्मिक गतिविधियों में पूजा पंडालों में जीरो वेस्ट, प्लास्टिक कचरा मुक्त आयोजन को प्रोत्साहित करने दोना पत्तलों का उपयोग करने के लिए नागरिकों को समझाइए दी गई। जनपद पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष जगदीश उर्मलिया, जनपद सदस्य बसंत द्विवेदी, आशीष तिवारी, राकेश पप्पू साहू, कृपाल सिंह, सरपंच हरिप्रसाद दाहिया उपसरपंच आदर्श पांडे, सीईओ सर्वश्री प्रदीप सिंह, स्वच्छ भारत अभियान के बीसी जग्गी पटेल, बड़वारा की प्रभा तेकाम ने स्वच्छता गतिविधियों में भाग लेकर नागरिकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हौसला अफजाई की। अन्य जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों की स्वच्छता गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,नागरिकों और अधिकारियों कर्मचारियों की भागीदारी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post