बाइक चोर को 24 घंटे के अंदर उमरियापान पुलिस ने किया गिरफ्तार, चुराने के बाद नहर किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी थी बाइक, नाबालिग साथी के साथ मिलकर की थी चोरी

Oplus_16908288

बाइक चोर को 24 घंटे के अंदर उमरियापान पुलिस ने किया गिरफ्तार, चुराने के बाद नहर किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी थी बाइक, नाबालिग साथी के साथ मिलकर की थी चोरी

कटनी। मैरिज गार्डन के सामने खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरी करने वाले चोर को उमरिया पान पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। चोर से बाइक बरामद करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया है।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विगत 16 जनवरी 2026 को ग्राम कछारगांव थाना उमरियापान निवासी 35 वर्षीय दीपक पटेल पिता सूरज पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मोटर साईकिल को माधव मैरिज गार्डन के सामने कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303 (2) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में उमरियापान पुलिस ने संदेह के आधार पर मंगल कोल से कडाई से पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त मो.सा. को उसने अपने दोस्त अपचारी बालक के साथ मिलकर चोरी की और नर्मदा नहर उमरियापान पुल के पास झाडियों के बीच छिपाकर रखा है। उसके बताए के अनुसार चोरी गई मो.सा. कमांक एमपी08एम. व्याए. 3788 कीमती 50,000 रुपये की बरामद की गई। आरोपी मंगल कोल पिता कमलेश कोल उम्र 21 वर्ष नि. कुदवारी मोहल्ला उमरियापान को गिरफ्तार कर मान. न्याया. पेश किया गया, जहां से न्याया. ने आरोपी को जेल भेज दिया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, उप निरी. बी.एस. मार्को, प्र.आर. अजय सिंह, प्र.आ. अजय तिवारी, आर. योगेश पटेल, आर. मोहन मुवेल, आर. रोहित झारिया, आर.क. गोवर्धन रजक की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…