वन विभाग के क्षेत्र में चोरी करने वाले चोरों को उमरिया पान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

वन विभाग के क्षेत्र में चोरी करने वाले चोरों को उमरिया पान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

कटनी। उमरियापान पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। चोरों ने वन विभाग द्वारा लगाई गई फेसिंग काट कर पार कर दी थी।
घटना की जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि गत 3 अगस्त 25 को सा.वन विभाग कार्यालय उमरियापान के 55 वर्षीय।राजेश शर्मा पिता गोपीनाथ शर्मा ने उमारियापान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की गत 1 अगस्त की शाम 06 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे के बीच किसी अज्ञात चोर ने ओरेन्ज 573 वृक्षारोपण क्षेत्र करौदीं से 6 बंडल लोहे की फेंसिंग जाली चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी उमरियापान दिनेश तिवारी द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई। जांच पड़ताल करते हुए संदेह के आधार पर अर्जुन कोल पिता फुल्लु कोल उम्र 26 साल निवासी बनहरा थाना उमरियापान जिला कटनी एवं गोलू कोल पिता लाल बहादुर कोल उम्र 25 साल निवासी बनहरा थाना उमरियापान जिला कटनी से पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। उक्त आरोपियों से चोरी गया माल एवं घटना में प्रयुक्त प्लास वरामद कर आरोपी अर्जुन कोल एवं गोलू कोल को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, एएसआई गया प्रसाद मंगोरे, प्र.आर. आशीष मेहरा, आर. नीलेश पटेल, आर. मोहन मुबेल, आर. जगन्नाथ और थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post