दो कुख्यात एवं आदतन अपराधी धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार, कुठला पुलिस को मिली सफलता, अलग अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी

Oplus_16908288

दो कुख्यात एवं आदतन अपराधी धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार, कुठला पुलिस को मिली सफलता, अलग अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा समाज को भय मुक्त एवं निर्बाध जीवन यापन का वातावरण बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में 21 दिसंबर 2025 की रात्रि में कुठला पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो आदतन अपराधियों को धारदार चाकू के साथ अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक हथियार बंद बदमाश ट्रांसपोर्ट नगर एवं इन्द्रानगर बायपास यात्री प्रतिक्षालय में मिले। आरोपी रवि यादव पिता हरिशंकर यादव उम्र 33 वर्ष निवासी कैलवारा फाटक थाना कोतवाली कटनी एवं दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा पिता लल्लू लाल कुशवाहा उम्र 30 साल निवासी नदी पार कैलवारा फाटक थाना कोतवाली कटनी के कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इन आरोपियों के स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी थे। पकड़े गए बदमाश रवि यादव के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़खानी, लूट सहित अन्य धाराओं के कुल 21 अपराध पंजीबद्ध है। दीपू उर्फ दीपक कुशवाहा के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में मारपीट, आर्म्स एक्ट, छेड़खानी, लूट, चोरी सहित अन्य धाराओं के कुल 25 अपराध पंजीबद्ध है। कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई जिसमें सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, सुनील पाण्डेय, आरक्षक सतेन्द्र सिंह एवं अन्य स्टॉफ की भूमिका सराहनीय रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post