ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सुधारने मिशन चौक से घंटाघर तक चलाया अभियान, अव्यवस्थित खड़े वाहनों से वसूला जुर्माना, दुकानदारों को दी समझाइश
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहर को सुव्यवस्थित करने एवं आमजन को सुलभ, सुगम एवं सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए यातायात पुलिस एवं नगर निगम टीम संयुक्त रूप से निरंतर हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज 29 जुलाई 2025 को मिशन चौक, आजाद चौक, चाण्डक चौक तक कार्यवाही की गई। आजाद चौक में आटो पार्ट्स, रिपेयरिंग दुकानदारों द्वारा डिवाइडर के किनारे खड़े कराये गये वाहनों को हटवाया गया एवं वाहन जप्ती की कार्यवाही भी की गई। साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की गई। इस दौरान दुकानदारों को समझाइश भी दी गई कि पुनः इस प्रकार का कार्य न करें जिसके कारण यातायात बाधित हो एवं आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ें। शहर को सुव्यवस्थित करने हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करें।
