निवार स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की जगी आस, युवा भाजपा नेता अखिल पांडे ने सांसद श्री शर्मा को लिखा पत्र, सांसद ने दिया आश्वासन
कटनी। निवार रेलवे स्टेशन से रोजगार एवं दैनिक कार्यों के लिए हर दिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोग कटनी जबलपुर की ओर यात्रा करते हैं। निवार रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग लंबे अरसे से की जा रही है। क्षेत्र के लोगों की इस समस्या को लेकर युवा भाजपा नेता अखिल पांडे एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मोहिनी देवी पांडे ने सांसद वीडी शर्मा से पत्र व्यवहार किया है। विगत दिनों सांसद श्री शर्मा जब रेल मंत्री से मिलने पहुंचे उस दौरान युवा भाजपा नेता श्री पांडे ने उन्हें निवार की समस्या का स्मरण कराते हुए इस पर कार्यवाही कराने की बात कही। स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए सांसद ने भी इस मांग को शीघ्र अतिशीघ्र पूरा कराए जाने की बात कही।
भाजपा नेता अखिल पांडे ने कहा कि निवार रेलवे स्टेशन से हर दिन हजारों लोग अपने दैनिक कार्यों एवं अन्य आवश्यक कार्यों से कटनी और जबलपुर के अलावा अन्य शहरों की तरफ जाते हैं। यहां से यात्रा शुरू करने वाले लोगों को ट्रेन का स्टॉपेज न होने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि यहां पर इंटरसिटी, दयोदय और महाकौशल एक्सप्रेस का स्टॉपेज प्रदान कर दिया जाए तो लोगों की समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। इस बात को सांसद श्री शर्मा ने भी गंभीरता पूर्वक लिया है और इस पर शीघ्र अमल करने का आश्वासन दिया है।
