अस्थाई अतिक्रमणों पर नगर निगम एवं यातायात विभाग की कार्यवाही जारी, अतिक्रमणकारियों एवं अव्यवस्थित वाहन पार्किंग करने वालों पर लगाया 3,300 रुपए का जुर्माना
कटनी। नगर निगम एवं यातायात विभाग द्वारा गुरुवार को शहर के अस्थाई अतिक्रमणों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही मुख्य बाजार क्षेत्रों के सुभाष चौक से मुख्य स्टेशन, सिल्वर टॉकीज होते हुए मुड़वारा स्टेशन तक की गई। जहाँ फुटपाथ, सड़क किनारे एवं यातायात मार्गों पर अस्थाई रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और यातायात को प्रभावित करने वाले अव्यवस्थित खड़े वाहनों को हटाया जाकर 3 हजार 300 रुपए का जुर्माना किया गया।
नगर निगम के अमले ने सुगम यातायात व्यवस्था हेतु अतिक्रमणकारियों को पहले चेतावनी दी थी, उसके बावजूद कार्रवाई न करने पर यह सख्त कदम उठाया गया। साथ ही यातायात विभाग ने अवैध पार्किंग एवं ट्रैफिक बाधित करने वाले वाहनों पर भी चालानी कार्यवाही की।
नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे एवं यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने स्पष्ट किया कि आमजन की सुविधा एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्यवाही आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, वाहनों को व्यवस्थित खड़ा कर सुगम यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।
