दीवार तोड़कर घुसी पुलिस, फांसी लगा रहे युवक को बचाया, जीजा के घर में करने जा रहा था आत्महत्या
कटनी। बिलहरी चौकी पुलिस की तत्परता से आज एक युवक की जान बच गई। पुलिस समय रहते फांसी लगाने की कोशिश कर रहे व्यक्ति तक पहुंच गई और उसे समझाते हुए आत्महत्या करने से रोक लिया।
बिलहरी थाना प्रभारी सुयश पांडे ने के संबंध में बताया कि जबलपुर हाईकोर्ट के पास रहने वाला 33 वर्षीय अखिलेश गोटिया पिता अनंतराम गोटिया अपने जीजा किशनलाल गोटिया पिता राजाराम गोटिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम रैपुरा के यहां तीन दिनों से आकर रह रहा था। आज 15 सितंबर की दरमियानी रात उसने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगा रहा था। दोपहर 3 बजे 112 नंबर पर सूचना मिलने पर बिलहरी चौकी पुलिस रैपुरा पहुंची और अखिलेश गोटिया को उसके जीजा के घर से दीवाल तोड़कर फांसी लगाने से रोका गया। इलाज के लिए उसे 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय कटनी भिजवाया गया है।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भारत विश्वकर्मा, आरक्षक सौरभ जैन व 112 नंबर के ड्राइवर अनंत राम यादव की प्रमुख भूमिका रही।
