महापौर ने निगम के स्वच्छता मित्रों की कलाई पर राखी बांधकर दिया समरसता और भाईचारे का संदेश

महापौर ने निगम के स्वच्छता मित्रों की कलाई पर राखी बांधकर दिया समरसता और भाईचारे का संदेश

कटनी। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर नगर निगम कटनी में आयोजित विशेष कार्यक्रम में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने स्वच्छता मित्रों को तिलक लगाकर और कलाई पर राखी बांधकर भाईचारे, सामाजिक समरसता और सम्मान का संदेश दिया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पार्षद शकुंतला सोनी, उमेन्द्र ओमी अहिरवार,पूर्व पार्षद राज किशोर यादव सहित निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सूरी ने स्वच्छता के असली हीरो सफाई कर्मचारी भाइयों को मिष्ठान भी खिलाया और कहा कि “नगर की स्वच्छता और सुंदरता के पीछे हमारे स्वच्छता मित्रों का अमूल्य योगदान है। रक्षाबंधन पर्व हमें याद दिलाता है कि हम सभी एक परिवार हैं और एक-दूसरे के सम्मान व सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता मित्रों ने भी महापौर को शुभकामनाएं दीं और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए अपने निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस दौरान नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान सौहार्द्र, अपनापन और उत्सव का माहौल देखने को मिला।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post