घर से स्कूल जाने के लिए निकली बालिका हो गई अचानक गायब, उमरियापान पुलिस ने 48 घंटे में तलाश कर परिजनों को किया सुपूर्द, परिजनों के चेहरे खिले
कटनी। उमरिया पान पुलिस ने थाना क्षेत्र से अचानक लापता हुई एक नाबालिक बालिका को तत्परता पूर्वक तलाश करते हुए महज 48 घंटे के अंदर उसके परिवार से वापस मिलवा दिया। पुलिस ने बालिका को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया है।
उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि गत 19 सितंबर को एक पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षिय बालिका घर से स्कूल के लिये निकली थी जो शाम तक घर वापस नहीं आयी। रिपोर्ट पर थाना उमरियापान प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा गुमशुदा बालिका की तलाश के लिए टीम तैयार कर बालिका की तलाश शुरू की गई। मानवीय सूत्रों के आधार पर बालिका के सिहोरा में होने की सूचना प्राप्त हुई। परिजनों के साथ जाकर दस्तयाब कर बालिका को परिजनों के सुपूर्द किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, सउनि कोदूलाल दाहिया, प्र आर अजय सिंह, प्र.आर.आशीष मेहरा, प्र.आर. अजय तिवारी, प्र.आर. मुकेश सिंह, आर.योगेश पटेल, आर. नीलेश पटेल, आर.जगन्नाथ सिंह व थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
