भदावर खदान संचालक के खिलाफ दर्ज किया जाए मुकदमा, निरस्त किया जाए लाइसेंस, भाजपा झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक ने कलेक्टर एसपी को लिखा पत्र
कटनी। बड़वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भदावर खदान में विगत दिनों ब्लास्टिंग के दौरान हुई घटना को लेकर समाज सेवी भाजपा झुग्गी झोपड़ी जिला-संयोजक मुकेश तिवारी (मंगल गामा) ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं खनिज अधिकारी को पत्र लिखकर खदान संचालक के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि ग्राम-भादावर में कस्तूरी खदान के संचालक संदेश जैन द्वारा गैरकानूनी रूप से बिना ब्लास्टर नियुक्त किए, ब्लॉस्टिंग की फ्रीक्वेंसी निर्धारित किए बिना अत्यधिक मात्रा में विस्फोटक लगाकर, गैर नियोजित ब्लॉस्टिंग खदान में कराई गई। ब्लॉस्टिंग के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त मानक, नियमों का उल्लंघन किए बिना ब्लॉस्टिंग कराने से ग्राम भादावर में आम जनमानस के ऊपर पत्थर गिरे, घरों पर पत्थर गिरे, अत्यधिक कंपन हुआ, जो ब्लॉस्टिंग नियमों का खुला उल्लंघन है। उक्त गैरकानूनी कृत्य के बाद खदान संचालक द्वारा आदिवासियों को धमकाया गया। जिस पर पुलिस थाना बड़वारा द्वारा जन आंदोलन के बाद खदान संचालक के विरूद्ध अपराध कायम किया गया जो खनिज नियम अधिनिमय का खुलेआम उल्लंघन है।
ग्राम भादावर में स्वीकृत उक्त खदान का एक्सप्लोजिव लाइसेंस निरस्त करने, एक्सप्लोजिव भंडारण, एक्सप्लोजिव की सप्लाई, मात्रा इत्यादि की जांच कराकर पृथक से अपराध दर्ज करने, तथा लीज निरस्त कराए जाने की कार्यवाही की जाये, अन्यथा 15 दिवस बाद माननीय उच्च न्यायालय की शरण लेकर कार्यवाही करने को विवश होना पड़ेगा।








