हजारों लोगों की उपस्थिति में मनाया गया प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया का 67 वाँ जन्मदिन
कटनी। प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र राजा भैया के 67 वें जन्मदिन के अवसर पर शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के बीच प्रियदर्शनी बस स्टैंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम महापौर राजा भैया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने शहर के अलावा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
हर किसी के सुख-दुख में साथ देने वाले प्रथम महापौर राजा भैया सरल एवं सहज स्वभाव के धनी हैं। कटनी बस स्टैंड स्थित विजय मेमोरियल अस्पताल के सामने से लोगों ने नाच गाने एवं बैंड, बाजे के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। फूल माला पहनाकर श्री मिश्र का स्वागत किया गया एवं नाच गाने के साथ बड़ी धूम धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर शुभप्रकाश मिश्र एवं कुशल प्रकाश मिश्र और उनके मित्र और जिले के वरिष्ठ जानो की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। सबने केक काटकर मनाया प्रथम महापौर विजेंद्र मिश्र का जन्मदिन मनाया। पूर्व महापौर श्री मिश्र ने उनके जन्मदिवस के अवसर पर दूर दूर से शुभकामनाएं देने पहुंचे लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित होने वाले सभी लोगों का हृदय से धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
