शासकीय कॉलेज गेट के सामने बका लहराकर मचा रहा था आतंक, बड़वारा पुलिस ने बका लहराते बदमाश को दबोचा, भेजा जेल
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अपराधो पर अंकुल लगाने के लिए अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा शासकीय कॉलेज के सामने एक ब्यक्ति को लोहे का धारदार बका लहराते हुए पकड़ा गया।
जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि आज 2 अगस्त 2025 को शासकीय कॉलेज बड़वारा गेट के सामने एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका लहराकर लोगों को डरा धमका रहा था। सूचना के आधार पर मौके पर जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति लोहे का धारदार बका लहराते हुए मिला। घेराबंदी कर बका लहराते हुए राजकुमार गोंड़ पिता सीताराम गोंड़ उम्र 30 साल निवासी ग्राम कूड़ो थाना बड़वारा को पकड़ा गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना बड़वारा में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. केके पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. बीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर. रवि कोरी, आर. बृजलाल प्रजापति, आर. शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।
