बजरंग दल के नवनियुक्त प्रांत संयोजक राहुल दुबे का तहसीलदार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

Oplus_16908288

बजरंग दल के नवनियुक्त प्रांत संयोजक राहुल दुबे का तहसीलदार संघ प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया स्वागत

कटनी। मध्य प्रदेश तहसीलदार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र शर्मा ने विगत दिवस कटनी के अल्प प्रवास के दौरान बजरंग दल के नव नियुक्त प्रांत संयोजक एवं समाजसेवी राहुल दुबे को बधाई देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
आपको बता दें कि बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता राहुल दुबे को बीते दिनों संगठन में प्रांत संयोजक की जवाबदारी सौंपी गई है। उनकी इस नियुक्ति के कारण समाज में उत्साह है। इसी बात को लेकर विगत दिवस कटनी प्रवास के दौरान तहसीलदार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने उनसे औपचारिक मुलाकात की एवं फूलमालाएं पहना कर उनका अभिवादन किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟दरिंदे🌟 खेत की तकवारी कर रही आदिवासी महिला बाल बाल बची, अकेले देख घुस गए थे चार बदमाश, महिला की चीख से मची खलबली, भागे दरिंदे, नहीं तो होती शर्मनाक घटना, स्लीमनाबाद हाईवे पर गत रात्रि की घटना…

🌟क्रिकेट गैंबलिंग🌟 माधव नगर के नामी एक दर्जन क्रिकेट बुकियों की ईओडब्ल्यू एवं आयकर से होगी शिकायत, अवैध कमाई एवं संपत्ति की जांच बनेगा प्रमुख मुद्दा, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व्यापार की कमर तोड़ने के प्रयास…