श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अमृतवेला ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, आस्था के साथ समाज सेवा की पेश की मिसाल

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर अमृतवेला ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, आस्था के साथ समाज सेवा की पेश की मिसाल

कटनी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर अमृतवेला ट्रस्ट कटनी द्वारा आज अमृतवेला पॉपटानी हॉल, माधव नगर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। ट्रस्ट के सदस्यों और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा। रक्तदाताओं ने समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश देते हुए कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है, इससे न केवल जीवन बचते हैं बल्कि समाज में सेवा और एकता की भावना भी मजबूत होती है। इस अवसर पर अमृतवेला ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त तीन जीवन बचाने में सहायक हो सकता है। कार्यक्रम के अंत में गुरु नानक देव जी के उपदेशों पर आधारित सत्संग और लंगर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post